NSUI मऊगंज विधानसभा उपाध्यक्ष मुस्तकीम खान के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर शासकीय मऊगंज महाविद्यालय मे NSUI कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया दर्जन भर वृक्षारोपण
मऊगंज@न्यूज़:-NSUI मऊगंज के कार्कर्ताओं का यह कदम प्रकृति मे हो रहे वृक्षों के कटाव के विरुद्ध एक अच्छा संदेश माना गया है वही NSUI के कार्यकर्ताओं के इस कदम की सराहना उनके विरोधी दलों व तमाम मऊगंज के युवाओं व छात्र नेताओं ने किया ।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी आइटी सेल के विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा- “कि अगर हर युवा अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर कम से कम एक वृक्ष भी लगाता है तो भविष्य मे सामने आने वाली घातक बीमारियों व ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सकता है व वृक्ष प्रकृति की वह अमूल्य पैतृक संपदा है जिसे एक पूत सदैव बढ़ाने का प्रयास करता है व उसे करना भी चाहिये क्योंकि एक पूत का कर्तव्य उसकी पैतृक संपत्ति का विस्तार करना है फिर क्यों न उस मातृभूमि की इस संपत्ति का बढ़ावा किया जाये…