तिरंगे का किया गया अपमान शासकीय स्कूल बघेला मे फहराया गया उल्टा तिरंगा
रीवा- जनपद अन्तर्गत शासकीय प्रा• स्कूल बघेला मे स्वतंत्रता दिवस के दिन जिम्मेदारों द्वारा उल्टा तिरंगा फहराने का मामला सामने आया है,आपको बता दें कि स्कूल के शिक्षकों द्वारा उल्टा तिरंगा फहराने एक बडी लापरवाही बताई जा रही हैं, फिलहाल देखना यह होगा की इन लापरवाह शिक्षकों पर जिला अधिकारी क्या कार्यवाही करते है!
वही रीवा जिले के ड़भौरा से एक मामला सामने आया है, जहा रामबाई स्मृति कालेज में ध्वज का अपमान किये जाने की खबर है, तिरंगा फहरा तो दिया गया, लेकिन जिम्मेदार तिरंगे को उतारना भूल गए, जो तिरंगे का अपमान है , इस तरह से तिरंगे के हो रहे अपमान को लेकर एक बड़ा सवाल खडा हो गया है कि ऐसे गैर जिम्मेदार लोग बच्चो को कितनी अच्छी तालीम देते होंगे , जब खुद अनपढता का परिचय दे रहे हैं, फिलहाल देखना यह होगा कि जिला प्रशासन पूरे मामले पर क्या कार्यवाही करता है।